Thursday 7 April 2011

भारत को हर साल विश्व गुरु का नाम मिले

भारत को हर साल विश्व गुरु का नाम मिले

नव वर्ष में तेरे सपनो को
उन्मुक्त अनंत उडान मिले
हर ख्वाब को पूरा कर दे जो
तुझको ऐसा अरमान मिले
कोई ह्रदय से तुमको चाहे
तुझे प्रीत का हर सम्मान मिले
नदियों सा प्राण मिले
पर्वत जैसा अभिमान मिले
कोई राह तुझे न वीरान मिले
हर राह को एक नया अंजाम मिले
चहरे पर ही नहीं दिल में हो
तुझको ऐसी मुकन मिले
हर सुबह तेरी उम्मीद भरी
हर शाम को तेरी शान मिले
हर रात तुम्हारी नीदों को
किसी लोरी का अरमान मिले
हम नाज करें तुझपे ऐ दोस्त
तुझको ऐसा ईमान मिले
इस साल तू ऐसा कर जाये
दुश्मन से भी तुझको सम्मान मिले
कोई दुखी न हो तेरी बस्ती में
सबको खुशियों का जाम मिले
आतंक के बेधड़क शोलो को
एक चीर अनंत विराम मिले कुछ
और नहीं योगी जीवन को सम्मान मिले
भारत को हर साल विश्व गुरु का नाम मिले
हर साल एक नई पहचान मिले

भारतीय परम्परा अनुसार जब भी भारत में नव वर्ष हो कुछ नया न हो ऐसा नहीं हुआ आज तक और आगे भी ऐसा ही हो जय हिंद जय भारत
सभी भारतीयों को नव वर्ष में विश्व विजयी होने पर हार्दिक शुभकामनाये
अरविन्द योगी ०४/०४/२०११

No comments:

Post a Comment