Saturday, 26 March 2011

दर्द हमेशा गुमनाम होता है

दर्द जिंदगी में वो फरिस्ते होते है
जिनसे जुड़े हर रिश्ते होते है
हर रिश्ते का एक नाम होता है
पर दिल में रहकर भी
दर्द हमेशा गुमनाम होता है
ख़ुशी ज़िन्दगी में कुछ खास होता है
पर दर्द में ही ज़िन्दगी का एहसास होता है

No comments:

Post a Comment