Saturday, 26 March 2011

आज शिव की रात है

आज शिव की रात है
सपनो की सौगात है
शिव भोले का द्वार है
महिमा अपरम्पार है
सच्चे मन से जो पूजे
उसका बेडा पार है
सबका ही उद्धार है
आज शिव की रात है !-----------
भोले की बारात है
प्यार की सौगात है
खुशियों की बरसात है
भक्तो की अरदास है
आज शिव की रात है !-----
सच्चे मन से जो पूजे
उसका बेडा पार है
भोले सबके साथ है
पार्वती भी साथ है
फिर रोने की क्या बात है
मन क्यों तेरा उदास है
शिव जी तेरे पास है
डरने की क्या बात है
आज शिव की रात है
सच्चे मन से जो पूजे
उसका बेडा पार है
गंगा मां की धार है
भोलेनाथ का प्यार है
लीला अपरम्पार है
भक्तों का उद्धार है
जीवन का कल्याण है
हर शिव भक्त महान है
आज शिव की रात है
भोले का संसार है
सच्चे मन से जो पूजे
सबका बेडा पार है !
अरविन्द योगी - श्रीदे समर्पित बाबा भोले नाथ

No comments:

Post a Comment