मन भटक जाता है
मै हर गली हर चौखट जाता हूँ
प्यार की हवा में बहक जाता हूँ
चाय की गली में ठहर जाता हूँ
पान में डूबा पूरा शहर पाता हूँ
जाने क्यों बनारस की गलियों में
मन भटक जाता है !-------------
यहाँ हर पल होता हवन है
सबमे भक्ति है बड़ा लगन है
हर गली में मंदिर है भवन है
यहाँ धन्य हर जनम ,मुक्ति हर मरण है
भोलेनाथ का शरण है हर मन मगन है
जाने क्यों मन चंचल है बनारस की गलियों में
मन भटक जाता है !---------------
कचौड़ी गली, खोवा गली, श्रींगार गली, विश्वनाथ गली
मस्जिद गली मंदिर गली , राम गली हनुमान गली
जाने कितनी गली , गलियों में गली
दिल को लगती भली यहाँ जीवन चली
जीवन की गली शिव की गली
गलियों का शहर मंदिरों का नगर
मन हर पल यहाँ ठहर जाता है
जाने क्यों बनारस की गलियों में
मन भटक जाता है !------------------
भंग का लहर पहर दो पहर
भाव का शहर शिव का नगर
शान का शहर सम्मान का नगर
स्वाभिमान का शहर शिव का घर
यहाँ हर गली में इन्सान का घर
भगवान का घर बनारस शहर
मन मचल जाता है भाव ठहर जाता है
जाने क्यों बनारस की गलियों में
मन भटक जाता है !------------------
घाटों का घाट शिव का बाँट
राज घाट, राम घाट , हरिश्चंद्र ,मर्निकनिका घाट
प्रह्लाद घाट हनुमान घाट ,त्रिलोचन घाट केदार घाट
सबका करता उद्धार घाट, संसार का है घोसला घाट
बनारस का हर घाट है हर जीवन की बाँट
घाटों पे ठहर जाता है नया जनम पाता है
जाने क्यों बनारस की गलियों में
मन भटक जाता है !------------------
यह कविता क्यों ? बनारस गलियों का शहर है मंदिरों का नगर है शिव का घर है जीवन का घाट है उस बनारस की क्या बात है जहाँ जलधर भोलेनाथ सबका कल्याण करते है मन का संताप हरते है ! जय विश्वनाथ भोलेनाथ रसारस बनारस हे मन बना रहे बनारस अरविन्द योगी
Monday, 26 September 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बहोत खूब योगी जी
गली में गली शिव जी की गली बहोत खूब मेरे खुद के शहर का इतना सुन्दर वर्णन सुन कर मन फिर उन्ही गलियों में घुमने लगा | एक पल के लिए मैं खुद भूल गई थी के मैं मुंबई में हु बहोत सुन्दर | हर बनारस का बंदा इन्ही गलियों में भटकना पसंद करेगा |
जय श्रीराम
Post a Comment